गुस्साए पति ने अपने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, नशे के हालत में दिया घटना को अंजाम
जशपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां शराबी पति ने अपने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, पत्नी बुधनी बाई और आरोपी के बीच खाना नहीं बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था। आरोपी सुरदयाल पहले भी कई बार नशे की हालत में अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी देता रहता था। इस डर से पत्नी बुधनी बाई ने कई बार घर से भाग कर गांव के बस्ती में रहती थी। दोनों के कोई संतान नहीं थे और दोनो शराब पीने के आदि थे।
वहीं 8 तारीख को सुबह 11 बजे आरोपी सुरदयाल नगेशिया ने गांव के ही सुनमुनी बाई के घर जाकर बताया कि वह अपनी पत्नी बुधनी बाई को गला दबाकर मार दिया है। मामला जशपुर थाना क्षेत्र का है। द्वारा उक्त बात प्रार्थिया मधु नाग को बताने पर मधु नाग द्वारा आरोपी के घर जाकर देखने पर घर के अंदर मृतिका बुधनी बाई जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी। गला लाल रंग के कपड़े से बंधा हुआ था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर ने आरोप सुरदयाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।