दर्दनाक हादसा: स्कूल बस पर पलटा गर्म राख से भरा ट्रॉला, तीन शिक्षकों की मौत, छह घायल
रिवा। मध्यप्रदेश के रिवा जिल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक स्कूल बर पर ट्रॉला पलट गया। इस हादसें में तीन शिक्षकों की मौत हो गई। वहीं 6 शिक्षक घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आरोपी ट्रॉला चालक की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह बस सीधी के बघवार स्थित सरदार पटेल स्कूल की थी, जो 10 शिक्षकों को लेकर जा रही थी। घायलों ने बताया कि ड्राइवर ने सुबह करीब साढ़े सात बजे बस को छुहिया घटी के मोड़ पर सड़क किनारे रोक दिया था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रॉला बगल से गुजरा और अनियंत्रित होकर बस पर पलट गया। ट्रॉले में गर्म राख लदी थी, जो बस के ऊपर बिखर गई।
बस में बैठे शिक्षक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वे गर्म राख से दब गए और तीन शिक्षक अपनी जान गंवा बैठे। इनमें दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शिक्षक की मौत अस्पताल में हुई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश सिंह और आरटीओ मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस और ट्रॉले का फिटनेस निरस्त कर दिया। हादसे के बाद ट्रॉला का चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि इस हादसे में स्पोर्ट्स टीचर हरिकिशन मिश्रा बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि वह जिस सीट पर बैठकर रोजाना स्कूल जाते थे, उस पर गुरुवार को नहीं बैठे। दरअसल, जब वह बस में चढ़े तो टीचर प्रतिभा पांडेय उस सीट पर बैठी हुई थीं। जब वह सीट के करीब पहुंचे तो प्रतिभा उठने लगीं। ऐसे में हरिकिशन मिश्रा ने कहा कि आज आप बैठी रहिए। कल मैं इस सीट पर बैठ जाऊंगा। इसके बाद हादसा हो गया, जिसमें प्रतिभा की मौत हो गई।