शहीद अन्नदाताओं का बलिदान व्यर्थ नही जाने देंगे – कांग्रेस
रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव :- युवा कांग्रेस कोंडागांव के नेतृत्व में स्थानीय जयस्तंभ चौक कोंडागांव में कांग्रेसजनों ने दिल्ली बॉर्डर पर तीन काले कृषि कानून के विरोध में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे आंदोलनरत किसानों में आज तक 50 से भी ज्यादा किसान भाई शहीद हो गए है.
उनको 101 दिए जलाकर व किसान एकता जिंदाबाद की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से इस काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग की दिल्ली की सीमा पे कड़कड़ाती ठंड बारिश और केंद्र सरकार के तमाम तरह की बाधाओं और अत्याचारों को सहन करते हुए भी किसान भाई डटे है और वे मांग कर रहे है कि तीन काले कृषि कानून जिससे देश का किसान केवल बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा.
लेकिन केंद्र की मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की कठपुतली बन कृषि कानून को रद्द नही करने पे अड़ी हुई है और दिल्ली में इस भीषण ठंड व बारिश के कारण रोज एक न एक किसान भाई शहीद हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार यदि वाकई में किसान हितैषी है तो वो इस काले कृषि कानून को तत्काल रद्द कर किसानों को राहत पहुचाये.
इस अवसर पर जिला महामंत्री गीतेश गांधी शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान सुरेश पाटले, कपिल चोपड़ा, तरुण गोलछा, हेमा देवांगन, प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, दिपक दहिया, रितेश गोयल, रेवा असंगठित कामगार जिला अध्यक्ष पारस गॉस्वामी, आदि उपस्थित थे इसकी सूचना असंगठित कामगार मीडिया प्रभारी ईशान ठाकुर ने दी ।