RAIPUR BREAKING: युवक की अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, आपसी लेनदेन बना हत्या की वजह, 2 आरोपी गिरफ़्तार, चाकू गोद पत्थर से कुचला था सर फिर पहचान छुपाने लगाई आग
रायपुर,कुणाल राठी,8 जनवरी 2020। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिली युवक की अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
पुलिस ने उक्त मृतक की पहचान मुंगेली निवासी सब्जी कारोबारी के रूप में की । पुलिस ने युवक की हत्या करने वाले चंगोराभाठा निवासी 2 आरोपी शेखर यादव व दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हत्या की वजह आपसी लेनदेन है। हत्यारों ने सामान ले जाने के बहाने मृतक को बुलाकर शराब पिलाई थी, जिसके बाद मैदान में ही चाकू मारकर व पत्थर से सर कुचलकर लाश की पहचान छिपाने की नीयत से मृतक के शरीर पर आग लगा दी गयी थी।