RAIPUR BREAKING: सिलतरा स्थित इस्पात के टैंकर में लगी आग,इलाके में सनसनी, कई दमकल वाहन मौके पर पहुँच काबू पाने में जुटी
रायपुर,कुणाल राठी,8 जनवरी 2020। राजधानी रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलतरा स्थित गोदावरी इस्पात के टैंकर में भीषण आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग की 2 गाड़ियो समेत उरला की कई प्राइवेट दमकल वाहन मौके पर पहुँच आग बुझाने का प्रयास कर रही है। धरसीवां थाना पुलिस टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।