पंचायत सचिव अब शासन से आरपार की लड़ाई के मूड में, कटोरा लेकर अधिकारियों से लेकर राहगीरों से मांगा भीख
श्रीपाल यादव/रायगढ़। शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कामबंद आंदोलन पर गए पंचायत सचिव अब शासन से आरपार की लड़ाई के मूड में है।आंदोलन में रोजाना नए नए प्रयोग कर वे सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहे है।
आज सचिवों ने भिक्षा पात्र कटोरा लेकर अधिकारियों से लेकर राहगीरों से भीख मांगा। सरकार को आईना दिखाने के लिए सचिवों के द्वारा मुंडन संस्कार भी किया गया जिसमें सचिवों ने अपने सिर के बाल उतरवा । साथ ही अपना विरोध प्रदर्शन किया ।सचिव संघ के अध्यक्ष रोहित पटेल ने बताया की सचिव ग्राम पंचायतों के विकास की रीढ़ है।
प्रदेश और जिले के सारे सचिव मिलकर सड़क में भीख मांग कर रुपए एकत्र कर रहे हैं जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा जनपद कार्यालय मंडे का कार्यालय और सड़क में लोगों से भीख मांग कर रुपए एकत्र किया जा रहा है.
सचिव के मांगों को लेकर हमेशा अनदेखा किया जा रहा है जिसको लेकर इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि सरकार सचिवों के मांग को समझें और पूरा करें, पेंशन कार्ड,चुनाव संबंधी कार्य के अलावा हर उस सरकारी कार्य को पूर्ण किया जा रहा है.
जिसे सरकार आदेश दे रही है,लेकिन उसके बाद भी शासन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।वे पिछले 14 दिनों से बेमियादी आन्दोलन पर है।मांगे पूरी नही होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।