CRIME: पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर की हत्या, पहले दोनों पक्षों के बीच हुई हाथापाई, एक आरोपी गिरफ्तार
एटा: एटा जिले के जैथरा थाना छेत्र के नगला गुमानी में बीती रात रंजिश की वजह से रामपाल जाटव (36) की गांव के ही केशपाल जाटव ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी. पुलिस ने केशपाल जाटव को हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एटा जिले के जैथरा थाना छेत्र के नगला गुमानी में बीती रात रंजिश की वजह से रामपाल जाटव (36) की गांव के ही केशपाल जाटव ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश थी. पुलिस ने केशपाल जाटव को हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जिले के जैथरा थाना छेत्र के नगला गुमानी में पुरानी रंजिश की वजह से पहले दो पक्षों के बीच हाथापाई हुई और बाद में एक पक्ष की तरफ से रामपाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
उन्होंने बताया कि आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित पक्ष ने 5 नामजद लोगों के खिलाफ जैथरा थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.