Bigg Boss 14 : राखी सावंत के पति की घर में होने वाली है एंट्री! मचने वाला है तहलका
मुंबई : बिग बॉस की आगे की जर्नी और भी इंट्रेस्टिंग होने वाली है. घर से लेकर बाहर तक सिर्फ राखी सावंत की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि जल्द ही राखी सावंत के पति रितेश की भी एंट्री होने वाली है. जी हां, अभी तक राखी के पति का पता नहीं चल पाया है.
स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में राखी सावंत के पति रितेश ने यह खुलासा किया है. रितेश का कहना है कि शुरुआत में रितेश को स्टेज पर आने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय उन्होंने मना कर दिया. बाद में रितेश ने शो का कंटेस्टेंट बनने की इच्छा जाहिर की.
रितेश का कहना है कि वह इस समय कुछ पर्सनल काम में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से वह जनवरी के पहले या दूसरे वीक में बिग बॉस के घर में एंट्री लेंगे. हालांकि, चीजें अभी भी पूरी तरह से फाइनलाइज नहीं हुई हैं.
शो में अगर रितेश की एंट्री होती है तो गेम प्लान कैसा रहेगा, इस सवाल पर रितेश ने कहा कि अभिनव शुक्ला मुझे शो में एक सच्चे कंटेस्टेंट लगते हैं. स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए रितेश ने कहा कि जो व्यक्ति डिजर्व नहीं करता है उसे एलिमिनेट करेंगे और जो मजबूत है उसे आगे लेकर जाएंगे. शो जीतना उनका मुद्दा नहीं है.
बता दें कि राखी सावंत की शादी शो में गॉसिप का पात्र रही है. राखी की शादी को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी चल रही है. बिग बॉस के घर के अंदर राखी को शादी में हुई परेशानी पर बात करते हुए कई बार देखा गया है.