BIG BREAKING : चार मई से शुरू होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया एलान
नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल नए साल की पूर्व संध्या में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही यह परीक्षा जून महीने तक चलेगी। जून में परीक्षाएं ख़त्म होने के बाद जून में परीक्षाएं खत्म होने के बाद कॉपी जांचने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च से शुरू हो जाएगी। मंत्री रमेश पोखरियाल ने यह साफ कर दिया है कि बोर्ड की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी।
छात्रों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि, प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी। जून में परीक्षाएं खत्म होने के बाद कॉपी जांचने की प्रक्रिया शुरू होगी।
बीते कई दिनों से CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सस्पेंस चल रहा था। फिलहाल बोर्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के विकल्प पर विचार नहीं कर रहा है। कोरोना के चलते अटकलें थी कि परीक्षाएं ऑनलाइन हो सकती हैं। पर बोर्ड ने साफ कर दिया कि बोर्ड परीक्षाएं लिखित पैटर्न पर ही आधारित होंगी। ग्रामिण क्षेत्रों में नेट/मोबाइल आदि की कमी देखते हुए ये फैसला लिया है।
शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट कर सभी छात्रों को आश्वस्त किया था। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया – “मैं अपने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं संस्थानों को आश्वस्त करता हूं कि परीक्षाओं संबंधी सभी निर्णय आपके हित एवं उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर ही लिए जाएंगे।”
बुधवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि, “छात्रों के माता-पिता और स्कूलों के सुझावों के आधार पर हम 31 दिसंबर को सीबीएसई परीक्षाओं से संबंधित तारीखों पर चर्चा करेंगे और बोर्ड परीक्षाओं पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा। हम भविष्य की परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा करने की कोशिश करेंगे। अभी हम ऑनलाइन परीक्षा के विकल्प पर विचार नहीं कर रहे हैं।”