जब Boyfriend के साथ गाना गा रही थी लड़की, बालों में अचानक लग गई आग, फिर क्या हुआ, देखें Video
दिल्ली: एक महिला ने गलती से ब्वॉयफ्रेंड के साथ क्रिसमस कैरोल गाते समय बालों में आग लगा दी. ब्रिटिश मूल की गायिका-गीतकार सोफिया एलार ने पिछले सप्ताह इंस्टाग्राम पर डरावनी घटना का एक वीडियो साझा किया, जहां इसे आधे मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
वीडियो में, 27 साल की सोफिया एलार, अपने बॉयफ्रेंड अल्वारो सोलर के बगल में बैठी है. कमरा क्रिसमस ट्री से सजा हुआ है और वहां दो जली हुई कैंडिल भी रखी हुई हैं. बॉयफ्रेंड गाना शुरू करते हैं और सोफिया उनका साथ देती हैं. तभी उनके बालों में आग लग जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके बाल जलती हुई मोमबत्ती के संपर्क में आते हैं. उस वक्त उनको समझ नहीं आया और वो गाती रहीं. लेकिन कुछ सेकंड बाद आग की लपटें निकलने लगीं और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने तुरंत बचाने के लिए छलांग लगा दी. उसके बाद उन्हें फ्रेम से दूर भागते हुए देखा. जिससे शैम्पेन का गिलास भी गिर गया.
इस वीडियो को 5 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसके अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मेरा हंस-हंसकर पेट दर्द हो गया. अभी साल खत्म नहीं हुआ है. सौभाग्य से सिंगर को चोट नहीं आईं. वो समय से वहां से निकलने में कामयाब रहीं. फिर उन्होंने दूसरा वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने फैन्स को क्रिसमस की बधाई दीं. इस बार कोई दुर्घटना नहीं हुई.