‘बुमराह-बुमराह’ चिल्लाने वाला छोटा उस्ताद, रवीना टंडन ने शेयर किया क्यूट Video
नई दिल्ली : हाल ही में मेलबर्न में हो रहे इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है जो अपनेद पसंदीदा क्रिकेटर के नाम को चिल्लाता दिखाई दे रहा है ‘बुमराह-बुमराह’ याने की क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को पुकार लगता ये बच्चा काफी प्यारा है.
जब इस वीडियो को रवीना टंडन ने देखा तो उसस्के बाद वो भी खुद को इससे शेयर करने से नहीं रोक पाई.वीडियो को शेयर करते हुए रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा, “यह काफी क्यूट है.”
बता दें, एक्ट्रेस रवीना टंडन अकसर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वायरल वीडियो अकसर शेयर करती नजर आ जाती हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ है. जब रवीना ने वीडियो शेयर किया तो उनके फैंस भी कहा पीछे रह सकते है उनके फैंस ने भी इस वीडियो को काफी ज़यादा शेयर किया।