सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल से मिली छुट्टी, हैदराबाद से जाएंगे चेन्नई
हैदराबाद : सुपरस्टार रजनीकांत पिछले तीन दिनों से रक्तचाप की समस्या से झुज रहे थे जिसे आज रविवार शाम को डिस्जार्च कर दिए गए। अस्पताल के डॉ. ने बताया कि रजनीकांत पहले से अब बिल्कुल स्वस्थ हो गए है। उन्हें एक हफ्ते के लिए आराम करने का सुझाव दिया गया है। बता दें कि रजनीकांत का पूरा बॉडी चेकअप किया गया है, जिसमें उसकी सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल आई है। डिस्चार्ज के बाद रजनीकांत हैदराबाद से सीधे चेन्नई जाएंगे। उनके साथ उनकी बेटी ऐश्वर्या भी हैं।
आपको बता दें कि तमिल फिल्म ‘अन्नात्ते’ की शूटिंग के तहत रजनीकांत हाल ही में हैदराबाद पहुंचे थे। इस महीने की 22 तारीख को पूरे फिल्म यूनिट का कोरोना टेस्ट किए जाने पर चार लोग वायरस संक्रमित पाए गए।
बाद में रजनीकांत को भी टेस्ट किया गया, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसी क्रम में इस महीने की 25 तारीख की सुबह राजनीकांत को हाई बीपी (अधिक रक्तचाप) होने से उन्हें जुबलीहिल्स अपोलो अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया गया।