HBD Salman Khan : जन्मदिन पर सलमान खान अपने फैंस से बोले- “मैं गैलेक्सी में नहीं हूं”
मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज 55 साल के हो गए. इसी मौके पर उन्होंने अपने फैंस से खास अपील की है. उन्होंने एक पोस्ट लिखा है कि कोरोना संकट के बीच शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ न लगाएं. क्योंकि वह अपने घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं हैं. इससे यह तो साफ है कि इस बार उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में कोई जश्न नहीं होगा.
सलमान ने लिखा है, “मेरे जन्मदिन पर फंस का प्यार और स्नेह सालों से जबरदस्त रहा है, लेकिन इस साल मेरा विनम्र आग्रह है की कोविड महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं. मास्क पहनो सेनेटाइज़ करो. सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन रखो, इस वक़्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं.”
खबरों के मुताबिक सलमान खान अपने आने वाली फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलामन के दोस्त ने उन्हें खबर देते हुआ कहा कि यह पहली बार है, जब हम भाई के जन्मदिन और नए साल के मौके पर उनके फार्महाउस पर नहीं जा रहे हैं”. उनके दोस्त ने आगे कहा की मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में देखा कि सलमान इस साल छोटा सा सेलिब्रेशन करेंगे, लेकिन, मुझे जहां तक पता है कि पहली बार वे अपने जन्मदिन और नए साल पर अपने बहनोई (आयुष शर्मा) के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग कर रहे होंगे.
सलमान इससे पहले अपनी फिल्म दबंग 3 में दिखाई दिए थे जो कि 20 दिसंबर 2019 में रिलीज़ हुई थी. सलमान की 2021 में आने वाली फिल्मो की लिस्ट थोड़ी लम्बी है एक्टर की 2020 में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘राधे:द मोस्ट वांटेड’ कोरोना के चलते शिफ्ट होक 2021 में रिलीज़ होगी वही उनकी फिल्म अंतिम:द फाइनल ट्रुथ’ भी 2021 में रिलीज़ होने जा रही है इसी के साथ वे शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ और आमिर खान की मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में कैमिया भी करते दिखाई देंगे. आने वाला साल दबंग खान याने सलमान के फैंस के लिए काफी अच्छा रहेगा.यह कहना गलत नहीं होगा की 2021 में सलमान के ही चर्चे हर जगह रहेंगे.