VIDEO: जेल से छूटने के बाद जमकर नाची मशहुर कामेडियन भारती सिंह!
मुंबईः इन दिनों सोशल मीडिया में भारती सिंह का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, सोशल मीडिया में एक वीडियो जोरदार वायरल हो रहा है जिसमें भारती सिंह जोरदार डांस करती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो कोरियोग्राफर ओर एक्टर पुनीत जे पाठक का शादी का है जहां भारती अपने पति के सांथ पहुंची हुई थी. उसी बीच बैड में यमला पगला के गाने में जोरदार थिरकती नजर आई है.
बतादें कि कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत जे पाठक ने शुक्रवार को लोनावाला में एक ग्रैंड वेडिंग में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मूनी सिंह से शादी रचाई. जहां भारती सिंह और पति हर्ष लिम्बाचिया और उनके परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के कई लोगों शामिल हुए थे. वहीं शादी में कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया भी जमकर नाचे.
इस वीडियो में भारती, हर्ष पुनीत और उनकी वाइफ निधि के साथ जमकर डांस किया है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि ये वीडियो पुनीत और निधि के संगीत के कार्यक्रम का है. पुनीत और निधि ने अपनी शादी के लिए पिंक में ट्विनिंग की थी. जहां निधि ने ब्लश पिंक लेहेंगा पहना था, वहीं पुनीत लाइट पिंक शेरवानी में नजर आ रही है, शादी की खुसी दोनों के चेहरे में बखुबी देखी जा सकती है.