BIG BREAKING : पटवारी निलंबित, तहसीलदार को शोकॉज नोटिस, किसान आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई
कोंडागांव । बड़ेराजपुर विकासखंड के मारंगपुरी गांव में एक किसान धनीराम ने खुदकुशी कर ली थी. मामले में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही तहसीलदार को शोकॉज नोटिस जारी किया है.
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल से किसान आत्महत्या के संबंध में त्वरित जानकारी मांगी थी. जांच में पता चला कि धनीराम के 2.713 हेक्टेयर भूमि पर धान बोया गया था, लेकिन गलती से 0.320 हैक्टेयर में धान की प्रविष्टि हो गई थी. जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था.
पटवारी डोंगर नाग की लापरवाही के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही तहसीलदार बड़ेराजपुर एचआर नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल किसान धनीराम सरकार की एमएसपी वाली योजना के अंतर्गत धान बेचना चाहता था, वह इंतजार में था कि कब उसे टोकन मिले और वह अपनी उपज बेचकर अपना कर्ज पटा सके, लेकिन हुआ कुछ और ही.
धनीराम अपने रिश्तेदार प्रेमलाल नेताम को टोकन कटाने के लिए भेजा. तब पता चला कि 11 क्विंटल धान ही बेच सकेंगे. इसके चलते वह मानसिक तनाव में आ गया व कर्ज के बोझ से इतना विचलित हो गया कि दूसरे दिन खेत जाने के की बात करते घर से निकल खेत के बगल में ही पेड़ पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.