BIG BREAKING : एक साथ 4 स्टार्स कोरोना पॉजिटिव.. वरुण, कियारा, नीतू और अनील कपूर हुए संक्रमित, शूटिंग पर ब्रेक
मुंबई : बॉलीवुड से एक बड़ी खबर आ रही है. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर के साथ साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि तीनों कलाकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार शाम आई है.
फिल्म की शूटिंग पर रोक
खबर है कि फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है. उम्मीद है कि आज शाम तक फिल्म की टीम की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान दिया जा सकता है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. उन्हें वहीं आइसोलेशन में रखा गया है.
ऋषि के निधन के बाद नीतू की पहली फिल्म
‘जुग जुग जियो’ 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर की पहली फिल्म है. नीतू ने शूटिंग के लिए रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, “इस मुश्किल वक्त में मेरी पहली फ्लाइट. इस जर्नी को लेकर नर्वस हूं.” इसके आगे उन्होंने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा था, “जब कपूर साहब आप यहां मेरा हाथ थामने के लिए नहीं हैं, मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हो.”
अगले साल रिलीज होगी ‘जुग जुग जियो’
‘जुग जुग जियो’ में नीतू , वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्देशन ‘गुड न्यूज’ फेम डायरेक्टर राज मेहता कर रहे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.