गोल बाजार के व्यापारियों को बड़ी सौगात, सभी कारोबारियों को मिलेगा 1 रुपए वर्ग फीट की दर से जमीन
रायपुर : राजधानी रायपुर के गोल बाजार के व्यापारियों को एक बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि शासन ने निगम को 1 रूपए प्रति वर्ग फीट की दर पर जमीन दी है।
वहीं बाजार के व्यापारियों को दुकानोें का मालिकाना हक दिया जाएगा। जिससे करीब 15 सौ कारोबारियों को फायदा होगा।
बता दें नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड मिलकर गोलबाजार का कायाकल्प करेंगे। दुकानदारों के मालिकाना हक को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी, वह भी दूर हो गई, सभी को मालिकाना हक दिया जाएगा।
महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में गोलबाजार के व्यापारी, दुकानदारों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर उनका आभार जताया। बता दें कि गोल बाजार शहर का प्रमुख बाजार है। यहां करीब 1000 व्यापारी, दुकानदार हैं। इन्हें कलेक्टर दर से मालिकाना हक दिया जाएगा।