कोरोना योद्धाओं पर लाठियां बरसाती CM शिवराज की पुलिस, जरूरत पूरी तो भूली सरकार! जानें पूरा मामला
भोपाल : कोरोना संकट में योद्धाओं की तरह परिवार से दूर रहकर भी लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्यकर्मी को मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भूलने लगी है. मामला यहां तक बढ़ गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों पर सीएम शिवराज की पुलिस लाठिायां बरसा रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना योद्धाओं को कुचला जा रहा है.
क्या है मामला?
दरअसल जब कोरोना वायरस ने पैर पसारना शुरू किए थे और विकराल रूप ले रहा था. तब सरकार को स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए उनकी संख्या बढ़ाने की चिंता महसूस हुई. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने कई स्वास्थ्यकर्मीयों को संविदा पर भर्ती किया था. जिनकी संख्या 6000 से भी ज्यादा थी. इनका कार्यकाल पहले तीन 3 माह ही था जिसे अगले 9 माह तक बढ़ाया गया.
अब इन स्वास्थ्य कर्मियों को निकाला जा रहा है, जिसका विरोध यह धरना देकर कर रहे थे. स्वास्थ्य कर्मियों की यह मांग है कि इन्हें संविदा से स्थाई किया जाए. गुरुवार, 3 दिसंबर को भोपाल के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की मांग की. प्रदर्शन पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां बजाई.