BREAKING : एक और जवान ने खुद को मारी गोली, एकाएक दो मामलों से दहला नक्सल इलाका
सुकमा : बीजापुर के बाद अब सुकमा जिले में जवान के आत्महत्या की बड़ी खबर है. बताया जा रहा है कि पुसपाल थाने में तैनात एक और आरक्षक ने खुदकुशी कर ली है. जवान ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. इससे पहले इसी प्रकार का मामला बीजापुर के पामेड़ थाने से सामने आया था. दोनों जवानों ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का नाम दिनेश वर्मा है जो भिलाई के शांतिनगर का रहने वाला था. घटना रविवार सुबह करीब 9 बजे घटी. बताया गया कि छुट्टी के बाद जवान 26 नवम्बर को वापस ड्यूटी पर गया था. दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद जवान आज सुबह मेस में काम कर रहा था. उसके कुछ समय के बाद बैरक के अंदर गया और खुद को शूट कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इसके पहले बीजापुर के पामेड़ थाने में तैनात आरक्षक विनोद पोर्ते ने मौत को गले लगा लिया. उसने भी अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली. वह बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का रहने वाला था. बताया गया कि जवान कई दिनों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था. जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को भेजा गृहग्राम भेजा जाएगा.