रायपुर में ऑनलाइन चाकू-छूरी की खरीदी पर लगेगा बैन, Flipcart और Amazon को राजधानी पुलिस के सख्त निर्देश

रायपुर : राजधानी में पिछले कुछ दिनों से चाकू और छूरेबाजी की कई घटनाएं हुई है. इसे देखते हुए रायपुर पुलिस ने फ्लिपकार्ट और अमेजन के अधिकारियों को तलब किया. पुलिस ने राजधानी रायपुर सहिस सभी जिले में किसी भी करह के बड़े छोटे बटन वाले चाकू के ऑर्डर लेने और डिलेवरी करने को बैन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे डिलीवरी ऐजेंसियों के ज़रिए अपराधी हथियारों की खरीदी न कर सकें.