बेमौसम बरिश होने के कारण फसल खराब, पीएम समर्थक हेमलाल साहू ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से जांच कराने की मांग
रायपुर। पीएम समर्थक हेमलाल साहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के किसान काफी चिंतित में है। बेमौसम बरिश होने के कारण फसल खराब हो चुके है। पत्र के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारीगण से हमारे समक्ष दल भेजकर जांच की मांग की है।
हेमलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपके वरिष्ठ समर्थक होने के नाते आपसे मेरा हाथ जोड़कर विनती है। छत्तीसगढ़ राज्य के 28 जिलो मे से रायपुर, महासमुन्द, गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बालोद, कांकेर, कोण्डागांव, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, जशपुर, राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, बेमेतरा, कोरबा, जांजगीर चांपा एवं छत्तीसगढ़़ राज्य के 28 जिलो में किसान भाईयो द्वारा काफी मेहनत और लगन से कृषि का कार्य किया गया है।
मौसम बारिश हो जाने के कारण फसल खराब होने से प्रदेश का सम्मानित किसान काफी चिंतित में है। प्रधानमंत्री जी अभी तक अन्नदाता किसान का धान खरीदी अभी तक नही किया गया है जिससे किसान काफी चिंतित है।
इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी केन्द्र सरकार के कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण को जांदल बनाकर छत्तीसगढ़ राज्य में जहां किसान भाईयो का फसल का नुकसान हुआ है जिनकी मुआवजा हमारे बीच किये जाने की कृपा कीजिए माननीय प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ राज्य के सम्मानित किसान भाईयो द्वारा आपको 75 प्रतिशत लोग सपोट आपको किया जाता है। प्रधानमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि यह विषय काफी महत्वपूर्ण है इसको विशेष ध्यान देने की कृपा कीजियेगा।