बिहारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नसीब नहीं हो रहा नाश्ता व खाना

कोरिया, सुरेश मिनोचा: कोरिया जिला के बिहारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां मरीजों को शासन द्वारा दिया जाने वाले नाश्ते एवं खाने का कोई भी समय सीमा नहीं है,दुरदराज से आए मरीजों ने अपनी आप बीती सुनाई। मरीजों को सुबह दस बजे तक नाश्ता नहीं दिया गया था। जिस पर अस्पताल के प्रबंधक ने कहा कि अभी दस नहीं बजा है। दस बजते ही नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा।
चूकि स्वास्थ्य केन्द्र में दूरदराज के मरीज भर्ती रहते हैं। ऐसे में उनके खान पान का समुचित व्यवस्था प्रबंधक के द्वारा किया जाता है एवं जरूरी नहीं है कि समय के अनुशार ही कार्य हो क्योंकि अस्पताल में मरीज हैं और उनका भूखा रहना खतरनाक हो सकता है। मरीज की जान भी जा सकती है। अस्पताल प्रबंधक को मरीजों के हितो को देखकर ही कार्य किया जाना चाहिए। सभी स्वास्थ्य केन्द्र जहां इस तरह की व्यवस्था शासन द्वारा दी गई है। उन्हें समय का ध्यान न देते हुए मरीजों को हर संभव पूर्ण सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।