Raipur News : धुमाल कर्मियों ने मांगों पर एक बार फिर फूंकी जान.. कलेक्टर से मुलाकात पर अड़े

रायपुर : कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में जंग खाती अर्थव्यवस्था को मजबूत करने बाजार तो खोल दिए, लेकिन धुमाल संघ की मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. पिछले लंबे समय से धुमाल कर्मचारी व्यवसाय की अनुमति देने प्रशासन, विधायक के साथ-साथ मंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं. मगर स्थिति अभी भी वहीं की वहीं है.
नतीजन एक बार फिर धुमाल कर्मियों ने अपनी मांग पर जान फूंक दी है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार को धुमाल संघ एक बार फिर सड़कों पर नजर आया. अपनी मांग पर अड़े धुमाल कर्मी कलेक्टर परिसर के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे.
READ MORE : बड़ी खबर : कैबिनेट मंत्री की कोरोना से मौत, एक सप्ताह से एम्स में चल रहा था इलाज, सीएम ने जताया शोक
रायपुर धुमाल जनकल्याण संघ के अध्यक्ष गौतम महानंद ने कहा, हम (धुमाल, डीजे, घोड़ी बग्गी के कर्मचारी) व्यवसाय शुरू करने की अनुमति देने की मांग पर कलेक्टर, एसपी, विधायक, मंत्री तक पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा, हमने राजधानी में कई बार धरना प्रदर्शन किया, ध्यानाकर्षण रैली निकाली, लेकिन मांग पूरी करने के बजाय मिला तो महज आश्वासन. उन्होंने कहा कि अब हम आखिरी बार कलेक्टर से धुमाल व डीजे के साथ उनसे जु़ड़े व्यवसाय को खोलने की अनुमति मांग रहे हैं. हमें कलेक्टर से मिलने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन जब तक हम उनसे नहीं मिल लेंगे तब तक यहां से नहीं हटेंगे.