एफएओ की 75वीं वर्षगांठ पर PM मोदी ने 75 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया, बोले- कृषि सुधार देश में किसानों की आय बढ़ाने में ‘महत्वपूर्ण’ है

नई दिल्ली : शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 75 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया.
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने हाल ही में विकसित की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एमएसपी और सरकारी खरीद देश की खाद्य सुरक्षा का अहम हिस्सा हैं. इसलिए इनका जारी रहना स्वाभाविक है.
अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ प्रणाली लागू हो चुकी है. और हाल में तीन बड़े कृषि सुधार हुए हैं. जो देश के कृषि क्षेत्र के सुधार और किसानों की आय बढ़ाने में ये बहुत ही महत्वपूर्ण कदम हैं.