कोरोना काल के बीच थिएटर में रिलीज होगी इशान खट्टर और अनन्या पांडे की ‘खाली पीली’ मूवी, इस दिन आएगी फिल्म

मुंबई। पूरे विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के कारण थिएटर्स बंद थे। ऐसे में बड़े बड़े सितारों के फिल्मस डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में रिलीज हो रहे थे। हाल ही में 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने का आदेश सूचना प्रसारण मंत्रालय से मिल चूका है। वहीं सिनेमाघर घर खुलने के बाद सबसे पहले मूवी इशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टार ‘खाली पीली’ मूवी 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली 2 अक्टूबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने का फैसला लिया है।
कोरोना काल के बीच इस फिल्म की स्क्रीनिंग बंगलूरू और गुरुग्राम में रखी गयी थी। और स्क्रीनिंग में सभी ने इस मूवी में सभी की एक्टिंग और मूवी की जमकर तारीफ की थी। बता दें की खाली पीली अमेरिका ,निदरलैंड,फिजी ,अफ्रीका ,मॉरीसस और नूजीलैण्ड में भी देखी गयी है। चारों तरफ से फिल्म के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
इस फिल्म में इशान खट्टर के किरदार का नाम ब्लैकी है जो एकदम कूल अंदाज में नजर आएंगे। उनका बोलने का अंदाज, उनकी बॉडी लैंग्वेज, उनका स्टाइल और उनका लुक सब काफी कमाल है। फिल्म में अनन्या पांडे और इशान की जोड़ी काफी सही है। फिल्म में जाकिर हुसैन, जयदीप अहलावत, अनूप सोनी, सतीश कौशिक संग अन्य ने काफी अच्छा काम किया है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने का आदेश तो दे दिया है लेकिन थिएटर मालिकों को कई सावधानी बरतनी होगी। उन्हें 50 फीसदी लोगों को एक बार में फिल्म दिखाने की इजाजत मिली है और एक फिल्म के बाद पूरे हॉल को फिर से सैनीटाइज करना होगा।