केरल के कोच्चि में ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, नौसेना के 2 अधिकारियों की मौत

कोच्चि। केरल के कोच्चि जिले में रविवार सुबह थोप्पुम्पदी पुल के पास एक ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नौसेना अधिकारियों की मौत हो गई। नौसेना द्वारा एक बयान में कहा गया है कि वे नियमित प्रशिक्षण के लिए आईएनएस गरुड़ से रवाना हुए और सुबह लगभग 7 बजे ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि ग्लाइडर में सवार लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेट्टी आॅफिसर सुनील कुमार को आईएनएचएस संजीवनी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिणी नौसेना कमान ने इस हादसे के संबंध में बोर्ड आॅफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।