BMC की तोड़फोड़ कार्रवाई शुरू, कंगना बोलीं- याद रख बाबर, मंदिर फिर बनेगा… ऑफिस के इन 10 कामों को अवैध बता रही है निगम
मुंबई : कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले BMC ने तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. BMC कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर को अवैध बताकर बिल्डिंग गिरा रही है. संजय राउत और कंगन रनौत के बीच शुरू हुए विवाद अब कंगना के ऑफिस टूटने तक पहुंच गया है.
BMC ने आज कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस लगाया और उसके तुरंत बाद उनके ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. इसके कुछ देर बाद ही BMC की एक टीम बुलडोजर, क्रेन और हथौड़े लेकर पहुंच गई और ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
उधर, कंगना ने इस कार्रवाई पर लगातार 4 ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि यह एक इमारत (ऑफिस) नहीं, राम मंदिर है, आज वहां बाबर आया है. उधर, बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है. इस पर 12.30 बजे सुनवाई होगी.
Babur and his army 🙂#deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कार्रवाई पर BMC ने कहा
BMC ने कहा, ‘नोटिस मिलने के बाद भी आपने काम जारी रखा. इसलिए नोटिस के मुताबिक, फौरन तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसके लिए आप खुद जिम्मेदार हैं. यह काम आपके खर्च पर ही किया जाएगा.’
इन 10 कंस्ट्रक्शन को BMC बता रही अवैध
1. ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को ऑफिस का केबिन बना दिया.
2. स्टोर रूम में किचन बना दी गई.
3. स्टोर में सीढ़ियों के पास और पार्किंग एरिया में नए टॉयलेट बनाए जा रहे हैं.
4. ग्राउंड फ्लोर पर पैन्ट्री बनाई जा रही है.
5. फर्स्ट फ्लोर पर लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टीशन कर कमरा/केबिन बनाया जा रहा है.
6. फर्स्ट फ्लोर पर पूजा वाले कमरे में पार्टीशन कर मीटिंग रूम/केबिन बनाया गया.
7. फर्स्ट फ्लोर पर खुले चौक में टॉयलेट बनाए गए.
8. सैकेंड फ्लोर पर सीढ़ियों की स्थिति बदली गई.
9. फर्स्ट फ्लोर पर सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल तरीके से 2.बाय 6.का स्लैब बढ़ाया गया.
10. सैकेंड फ्लोर पर दीवार हटाकर बालकनी बना दी गई.