VIDEO : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा

रायपुर। देश में पिछले 19 दिनों में लगातार पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में इजाफा हो रहा है। स्थिति ये हो गई है कि अब पेट्रोल के दाम से ज्यादा डीजल के दाम बढ़ गए है। जिससे महंगाई बढ़ने के आसार हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। युकां अध्यक्ष कोको पाढ़ी के नेतृत्व में किए गए विरोध-प्रदर्शन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।युवा कोंग्रेस अध्यक्ष पूर्ण चंद कोकोपाढ़ी ने कहा कि कोरोना काल में आम आदमी के लिए काफी मुसीबत आ गई है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से मध्यम वर्गीय परिवार को घर के खर्च चलाने में दिक्कत हो रही है। यदि ऐसे ही सिलिसला जारी रहा तो हम आने वाले दिनों में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि हमने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में स्थिरता लाएं। विरोध-प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल, सतीश सिंह ठाकुर के अलावा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।