अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim की मौत की खबर सोशल मीडिया में वायरल, पुष्टि नहीं

नई दिल्ली । दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना की वजह से मौत की खबरे सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लेकिन फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। शुक्रवार को दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन में कोरोना की पुष्टि हुई थी। कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोनों को कराची के एक मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच खबर आई थी कराची में छुपकर रह रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी महजबीन को कोरोना हो गया है और दोनों को कराची के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। असीन ने दावा किया है कि उनका भाई और परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बता दें कि अनीस इब्राहिम ही दाऊद की डी कंपनी को अब चला रहा है।
हालांकि सोशल मीडिया पर अब दाऊद की कोरोना से मौत की खबर भी आने लगी है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों में कितनी सच्चाई है।