अज्ञात ने कार में आग लगाई

महासमुंद। खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोमा में अज्ञात व्यक्ति ने कार में आग लगा दी। प्रार्थी बसंत सोनी ने खल्लारी थाने में बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है। उनके पास कार क्रमांक सीजी 04 एचके 9933 है। 4 फरवरी को उसने शाम अपने घर के पास गाड़ी खड़ी की। 5 फरवरी की रात करीब 1 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मेरी कार में आग लगा दी। अलार्म बजने पर उठा और बाहर जाकर देखा तो कार जल रही थी। मैंने आग बुझाने का प्रयास किया और आसपास के लोगों को उठाया। आग पर काबू नहीं पाए जाने पर मैंने 112 को फोन कर घटना की सूचना दी।

Back to top button