ओड़िशा निवासी दीपक गोयल रेलवे स्टेशन से गुम

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में बीते दिन 6 फरवरी को समता एक्सप्रेस से राजधानी पहुंचे दीपक गोयल तब से लापता हो गया है। जिसकी गुमशुदा की सूचना दर्ज करा दी गई है। आपको बता दें कि ओड़िसा के कालाहांडी स्थित जूनागढ़ निवासी दीपक गोयल पिछले 6 फरवरी से रायपुर रेलवे स्टेशन से गुम हो गए हैं। जिन्हें रायपुर रेलवे स्टेशन में अंतिम बार देखा गया था। साथ ही आटो से जाते हुए भी देखा गया है। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिस किसी को भी लापता इंशान दीपक गोयल की किसी प्रकार की कोई भी जानकारी मिलत है तो इस नंबर पर 7749008541,7008974924,9437626372 फोन कर सूचित करें।

Back to top button