सहायता राशि का वितरण

महासमुंद। गुरुवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर ने शोकग्रस्त परिवार के सदस्य को सहायता राशि प्रदान की। वार्डदो निवासी नकुलराम भोई का निधन 29 जनवरी को हो जाने पर पुत्र अशोक भोई को दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि शासन की योजना के तहत प्रदान की गई। इस दौरान एल्डरमैन सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, स्काउट गाइड संघ जिला उपाध्यक्ष जय पवार, यतीन्द्र राव, दिनेश कुकरेजा, प्रभारी लिपिक दुर्गेश कुंजकार उपस्थित रहे।
