पिकअप चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

महासमुंद। सड़क किनारे बिना संकेतक खड़ी पिकअप से टकराने से वाहन चालक की मौत हो गई। बसना थाना क्षेत्र के भंवरपुर नाला के पास इस घटना में धानापाली निवासी छबिलाल भोई अपनी बाइक सीजी 06 जीडी 5695 में भंवरपुर से अपने गृहग्राम जा रहा था। अपरान्ह 3 बजे वह बसना-भंवरपुर नाले के पास पहुंचा था, तभी वह अव्यवस्थित खड़े मालवाहक क्रमांक सीजी 06 जीआर 5678 से टकरा गया। घटना में छबिलाल के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप क्रमांक सीजी 06 जीआर 5678 के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।
