मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी और बजट प्रस्ताव पर होगी चर्चा

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक आज होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले होने वाली बैठक में सभी विभागों के बजट प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। 24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में पारित होने वाले विधेयकों पर भी चर्चा होगी और राज्यपाल अभिभाषण पर मुहर लगेगी।
आपको बता दे कि आज होने वाली इस बैठक में धान खरीदी की तिथि के साथ खरीदी केंद्रों में धान के रखरखाव की भी समीक्षा की जाएगी। हो सकता है कि किसानों के परेशानियों को देखते हुए धान खरीदी की अवधि बढ़ा दी जाए।
