सिर्फ 15 सेकंड में हुआ यह शख्स कोरोना वायरस का शिकार

चीन। कोरोना वायरस ने चीन में कहर बरपा कर रखा हुआ है. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि यह शख्स तटीय शहर निंगबो का रहने वाला है. मरीज का अब इलाज चल रहा है,इस शख्स को सिर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस ने संक्रमित कर दिया. यह शख्स एक बाजार में संक्रमित महिला के पास सिर्फ 15 सेकंड खड़ा हुआ, बस इतनी ही देर में वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया.
कोरोना वायरस से प्रभावित शख्स की पहचान मरीज नंबर 5 बताई गई है. यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था.जिआंगबेई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ‘मरीज नंबर 5’ ने खुद को बचाने के लिए मास्क नहीं लगा रखा था. अधिकारी अब यह पता लगा रहे हैं कि पीड़ित मरीज नंबर 5 कहां का रहने वाला है और पिछले 2 सप्ताह से वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है. बता दें कि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी. आयोग ने कहा कि कुल 636 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. 4,821 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 26,359 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. ठीक होने के बाद कुल 1,540 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
