पढ़िए आखिर क्यों नहीं थम रही, आरती-रश्मि की हंसी

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 13 फिनाले से महज 1 हफ्ते दूर है. शो में दिनोदिन रोमांच बढ़ता जा रहा है. शो में अब लड़ाई-झगड़े कम और मस्ती मजाक ज्यादा देखने को मिल रहा है. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. जहां एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस की मिमिक्री कर रहे हैं. सिद्धार्थ की कॉमेडी से घर का माहौल एंटरटेनिंग हो रखा है, लिविंग रूम में बैठे सिद्धार्थ की मिमिक्री देख आरती सिंह, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा की हंसी नहीं थम रही है. सिद्धार्थ बिग बॉस की आवाज में बोलते हुए घरवालों को टास्क दे रहे हैं और सभी पर चुटकी ले रहे हैं. सिद्धार्थ ह्यूमरस अंदाज में एक-एक घरवाले का नाम लेकर उन पर कमेंट कर रहे हैं. वे माहिरा शर्मा की खिंचाई भी करते दिखे. शुक्रवार के एपिसोड में बिग बॉस इम्यूनिटी टास्क देंगे. जो कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के लिए फिनाले वीक में जगह बनाने का बड़ा मौका होगा. ये टास्क बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है

Back to top button