ओपी गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता को अंतरिम अग्रिम ज़मानत

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के OSD रहे ओपी गुप्ता की पत्नी कमला गुप्ता को उच्च न्यायालय ने अंतरिम अग्रिम ज़मानत दी है।
आपको बता दे कि मामले में कमला गुप्ता की गिरफ़्तारी नहीं हुई थी। प्रकरण में गुप्ता उन्हीं धाराओं में सह अभियुक्त हैं जिन धाराओं में उनके पति ओपी गुप्ता प्रमुख अभियुक्त हैं। पॉस्को एक्ट तथा अनाचार के मामले में सह आरोपी कमला गुप्ता को पुत्र के मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जस्टिस अरविंद चंदेल की कोर्ट ने अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। यह अंतरिम अग्रिम ज़मानत दस हफ़्ते के लिए दी गई है। दस हफ़्ते बाद कमला गुप्ता के अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी।
