बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा तक चलेगी

उमरिया। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के करहीया भैदेली-बनदकपुर सेक्शन में ब्लाक के कारण बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा तक चलेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार 09 एवं 12 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा स्टेशन में समाप्त होगी तथा 10 एवं 13 फरवरी को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा स्टेशन से बिलासपुर के लिये रवाना होगी। इस तिथि में यह गाडी कटनी मुरवारा-भोपाल-कटनी मुरवारा के मध्य रद्द रहेगी। साथ ही रेक अनुपलब्धता के कारण 14 फरवरी को भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
